स्थिर ताप पर जब कोई उत्क्रमणीय अभिक्रिया कराई जाती है तो पहले पहली अभिक्रिया प्रारंभ होती है जिससे उत्पाद बनता है और उत्पाद के द्वारा पुनः अभिक्रिया प्राप्त किया जा सकता है इस प्रक्रिया के दौरान अभिक्रिया की दर और विपरीत क्रिया की दर बराबर हो जाती है तो अभिक्रिया कि वह अवस्था रासायनिक साम्यावस्था काल आती है