प्रकाश ऊर्जा का वह रूप है जिसकी सहायता से हम वस्तुएं दिखाई देती है जब प्रकाश किसी वस्तु पर आपतित होता है तो वह परावर्तित होकर हमारी आंखों तक पहुंचता है जिसके फलस्वरूप हमें वस्तुएं दिखाई देती है प्रकाश स्रोत= प्रकाश हमें विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक स्रोतों ,जैसे =सूर्य ,तारे , स्त्रोतों ,,जैसे =मोमबत्ती ,विद्युत बल्ब ,आदि से प्राप्त होता है इन के आधार पर प्रकाश स्रोतों को निम्नलिखित दो वर्गों में बांटा जा सकता है